उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट में वन और वन्यजीव की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मानसून के तहत जंगल में की जा रही है कड़ी निगरानी

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बरसात के मौसम के चलते वन और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाली विभिन्न रेंजो को स्कैन करने के लिए विशेष गश्त, लम्बी दूरी गश्त, साप्ताहिक गश्त,हाथी गश्त, ड्रोन गश्त एवं रात्रि एम्बुश का सहारा लिया जा रहा है, ताकि कॉर्बेट की सुरक्षा चाकचौबंद रह सके।

कॉर्बेट प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बिजरानी रेंज,आमडण्डा, रिंगौड़ा, सांवल्दे, कानियों, चोरपानी, बिजरानी पश्चिमी, बिजरानी मध्यमी, बिजरानी उत्तरी, बिजरानी पूर्वी, मलानी पूर्वी, मलानी पश्चिमी, सिलघारी एवं रातापानी बीटों द्वारा एक संयुक्त विशेष गश्त का आयोजन किया गया। उक्त गश्त के दौरान समस्त गश्ती टीमें गश्त करते हुये बिजरानी वन परिसर पहुँची।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश भर के सभी कलेक्शन सेन्टर की वास्तविक उपयोगिता के सम्बन्ध में  रिपोर्ट तलब की ।

बिजरानी वन परिसर स्थित मीटिंग हॉल में भानु प्रकाश हर्बोला,वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा उक्त समस्त स्टाफ के साथ एक ऑपरेशन मानूसन में वन एवं वन्यजीव सुरक्षा को सुदृढ़ किये जाने हेतु एक बैठक आयोजित की गयी।बैठक के दौरान उपस्थित सभी कार्मिकों से गश्त एवं गश्त से सम्बन्धित व्यवहारिक समस्याओं के बारे में जाना गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा स्टाफ को वर्षाकाल में वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु विशेष गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया तथा  अतिरिक्त स्टाफ को वन अधिनियमों की विविध महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी।उक्त के अतिरिक्त रेंज में विविध गश्तों यथा विशेष गश्त, लम्बी दूरी गश्त, साप्ताहिक गश्त, हाथी गश्त, ड्रोन गश्त एवं रात्रि एम्बुश आदि के रोस्टर तैयार कर नियमित रूप से गश्त करवाई जा रही है ताकि वन क्षेत्र में अवैध शिकार, अवैध प्रवेश, अवैध पातन आदि किसी भी वन अपराध की कोई सम्भावना न बनी रहें। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा नियमित रूप से इसकी समीक्षा एवं मॉनिटरिंग की जा रही है। स्टाफ को वर्षाकाल के दौरान विशेष सर्तकता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में विशेष सर्तकता, मानव-वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु जागरूकता प्रसारित करने के लिए अन्तरप्रभागीय गश्त, सयुंक्त फ्लैग मार्ग भी आयोजित कराये जा रहे है।

उक्त संयुक्त गश्त एवं बैठक में भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, भूपेंद्र सिंह चौहान, गौरी राम्, गोपाल सिंह, उपराजिक, नवीन चन्द्र पपनै, सरत सिंह, वन दरोगा एवं प्रमोद सत्यवली, मोहन उप्रेती वन आरक्षी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।