उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे के बाद रामनगर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम के दौरे के विषय में क्या कहा पढ़े पूरी खबर……

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को प्रेस करे।

रामनगर(उत्तराखंड):मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे के समापन के बाद सीधे चौपर से रामनगर पहुंचे।जहां उनका स्वागत प्रशासनिक आमले के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया।

बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पिथौरागढ़ से रामनगर पहुंचे।राजकीय महाविद्यालय में बने अस्थाई हेलीपैड पर उनका स्वागत जहां जिलाधिकारी वंदना सिंह एवं एस एस पी प्रहलाद नारायण मीणा ने किया।प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी को पुष्प गुच्छ और फूल मालाएं भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने गैरसैण के सारकोट गांव पहुंच कर जन समस्याएं सुनी और गांव के विकास के लिए की घोषणाएं।

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे के विषय में बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का दौरा उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक था।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के लिए 4200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है।उन्होंने बताया कि आज पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री का जो रोड शो था ऐसा आज तक देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है। केदारनाथ आपदा के बाद प्रधानमंत्री ने जो विकास कार्य केदारनाथ में किए थे वह ऐतिहासिक हैं।उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने जागेश्वर धाम आदि कैलाश गूंजी का दौरा भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि उनके द्वारा उत्तराखंड की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।