उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

मुख्य निर्वाचन आयोग की टीम चुनावी तैयारियों का जायजा लेने आज पहुँचेगी देहरादून,प्रदेश में जल्द लगेगी आचार संहिता |

ख़बर शेयर करें


देहरादून-चुवाव् निर्वाचन आयोग की टीम आज देहरादून पहुँच रही है |यह टीम उत्तराखंड में चुनावी तैयारियों का जायजा लेगी |मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशीला चंद्रा अपनी टीम के साथ आज और कल दो दिनों तक यही रुकेंगी | इन दो दिनों में अधिकारियों समेत राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकों का दौर चलेगा |
बता दे कि आज वृहस्पतिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशीला चंद्रा अपनी टीम के साथ देहरादून पहुँच रही है | मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार,अनूप चंद्र पाण्डे व् आयोग के वरिष्ठ अधिकारी दो दिनों तक चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे | आज देहरादून पहुँच कर होटल एलपी विला में राजनितिक डालो के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे | इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के माध्यम से चुनाव की तैयारियों का प्रस्तुति करण  दिया जायेगा | इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी और स्टेट नोडल पुलिस अधिकारी की ओर जानकारी दी जायेगी |       

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

24 दिसम्बर को राज्य में सभी गतिविधियों की जानकारी लेने के बाद दिव्यांगजनों,युवा महिला और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं से वार्ता की जायेगी | इसके बाद निर्वाचन व्यय निगरानी एजेंसी से बैठक करेंगे | मुख्य सचिव वह पुलिस महानिरीक्षाओ से भी बैठक होगी | अंत में निर्वाचन आयोग की और से मीडिया ब्रीफिंग होगी |