रामनगर।उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आज मंगलवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वर्ष 2023–24 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आज घोषित कर दिए है।इस बार फिर बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों से एक बार फिर बाजी मारी है।इस वर्ष हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 89.14प्रतिशत रहा जबकि इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 82 फीसदी रहा है।
बता दे कि रामनगर में स्थित उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभापति महावीर सिंह बिष्ट और सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी द्वारा दसवीं,बारहवीं के नतीजे घोषित किए गए।जिसके अंतर्गत हाईस्कूल में गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक लेकर टॉप किया है।इंटर में अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया और हल्द्वानी की छात्रा कंचन ने संयुक्त रूप से 498 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।दोनो का प्रतिशत 97.6 रहा ।
वहीं हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के छात्र शिवम मलेथा रहे।इन्होंने 500/498 अंक प्राप्त किए।जबकि तीसरे स्थान पर गढ़वाल के आयुष रहे जिन्होंने 500/495 अंक प्राप्त किए,तो वहीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी रहे और हरीश चंद्र विजल्वान व उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023–24 में कुल मिलाकर 2,01,737 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस बार उत्तराखंड दसवीं बोर्ड परीक्षा में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें