उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंविवाद

चुनाव से पहले असमाजिक तत्वों द्वारा रुद्रपुर शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास यह है वजह।

ख़बर शेयर करें
सुने एसएसपी उधमसिंह नगर ,दलीप सिंह कुँवर का बयान।

उधमसिंह नगर/रुद्रपुर- चुनाव नजदीक आते है आसामाजिक तत्वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिशें शुरू कर दी है।इसी क्रम में हिन्दू भावनाओ को भड़काने की मंशा से प्रतिबंधित पशु और उसके बछड़े की हत्या कर गगन ज्योति बारात के निकट खाली पड़े प्लाट पर फैक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ बैठक में समस्याओं, चुनौतियों एवं राज्य के विकास के लिए पक्ष रखा।

जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने पहुँच कर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।और इस घटना को अंजाम देने वाले लोगो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है।मौके पर वर्तमान भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौजूद है।और पूर्व चेयरमैन रुद्रपुर मीणा शर्मा भी घटना स्थल पर उपस्थित है।

यह भी पढ़ें 👉  जन प्रतिनिधियों ने वित्त आयोग के सामने रखी वित्तीय आवंटन बढ़ाने की मांग

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी दलीप सिंह कुँवर,कोतवाल विक्रम राठौर दल बल के साथ मौके पर मोर्चा संभाले हुए हैं।और गुस्साये लोगो को समझाने का प्रयास कर रहे है।वही गुस्साये लोगो ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम घटना का खुलासा करने का दिया है।वही पुलिस द्वारा भड़के लोगो को समझा बुझा कर घर भेजने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड के तीन एन0सी0सी0 कैडेट्स ने माउंट एवरेस्ट की चोटी पर किया आरोहण

एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने 24 घण्टे के भीतर दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है तथा स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।इसके साथ ही लोगो से शाँति की अपील की है।