उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालपौड़ी गढ़वाल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अपने सहकर्मियों के साथ गश्त कर रहे दैनिक श्रमिक पर बाघ का हमला दैनिक श्रमिक की हुई मौत

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

रामनगर(उत्तराखंड):कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कालागढ़ रेंज में गश्त कर रहे तीन दैनिक श्रमिको में से एक दैनिक श्रमिक पर बाघ ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।गंभीर अवस्था में श्रमिक पवन को निकट चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने रोडवेज को प्राप्त 30 नई बसों के शीघ्र संचालन के निर्देश

जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ रेंज के पटेरपानी क्षेत्र, सैडिल डैम बीट, पटेरपानी तिराहे पर तीन दैनिक श्रमिक रणजीत सिंह,शिताब सिंह, और पवन कुमार गश्त कर रहे थे।इसी बीच बाघ ने अचानक पवन कुमार(32 वर्ष)पुत्र धर्म सिंह पर हमला कर दिया।बाघ के हमले में पवन गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसके बाद घायल अवस्था में पवन को उपचार हेतु निकटवर्ती चिकित्सालय पहुचाया गया। परन्तु गंभीर घायल होने के कारण चिकित्सकों द्वारा पवन को मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए।

हादसे की सूचना दैनिक श्रमिको द्वारा विभागीय आला अधिकारियों को दी।सूचना उपरांत तुरंत ही विभागीय अधिकारी डॉ शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ कार्बेट टाइगर रिजर्व, नन्द किशोर रूवाली वन क्षेत्राधिकारी कालागढ़, महेश जोशी वन दरोगा चिकित्सालय पहुंचे।वहां पहुंच कर पवन के मृत्यु की सूचना मिलने के बाद समस्त स्टाफ में शौक की लहर दौड़ गई।