उत्तराखंडकुमाऊंखेलगढ़वालदेहरादून

उत्तराखंड खेल मंत्री ने टनकपुर के निवासी सचिन सिंह बोहरा को वॉक रेस में सिल्वर मेडल विजेता बनने पर सम्मानित किया

ख़बर शेयर करें

देहरादून।उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून में ऐथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के तहत आयोजित 37th जूनियर राष्ट्रीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता अंडर 20 बॉयज वर्ग में टनकपुर निवासी सचिन सिंह बोहरा को वॉक रेस में सिल्वर मेडल विजेता बनने पर सम्मानित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रप्रेम की उमंग: माणा से बद्रीनाथ तक ‘रन फॉर यूनिटी’ ने भरी जोश की लहर

सचिन सिंह बोहरा निवासी ग्राम बोरागोठ को इससे पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनकी उपलब्धि पर सम्मानित कर चुके है। सचिन सिंह बोहरा ने ऐथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के तहत आयोजित 37th जूनियर राष्ट्रीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता अंडर 20 बॉयज वर्ग जो गुवाहाटी में (असम) में 12 नवंबर को सम्पन्न हुई थी, उसमे राष्ट्रीय वॉक रेस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान में रहते हुए हैं सिल्वर मैडल प्राप्त कर टनकपुर क्षेत्र के साथ ही उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें 👉  विदेश की धरती से ऐतिहासिक पहल — गढ़वाली, कुमाऊँनी और जौनसारी भाषाओं को AI युग से जोड़ने हेतु “भाषा डेटा कलेक्शन पोर्टल” का शुभारंभ

सचिन वर्तमान में आर्मी स्पोर्ट्स कॉलेज पुणे में अध्ययनरत है। इससे पूर्व सचिन ने 9वी राष्ट्रीय ओपन वॉक रेस चैंम्पियनशिप रांची में अंडर 20 में गोल्ड मैडल प्राप्त किया, गुजरात में अंडर 20 राष्ट्रीय फैडरेशन कप वॉक रेस में भी कांस्य पदक प्राप्त किया था।