अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊं

सोशल मीडिया पर बाघ पर फायरिंग करने का वीडियो वायरल,बाघ की मौत के बाद कॉर्बेट प्रशासन ने शुरू की जाँच।

ख़बर शेयर करें
देखव वीडियो।

अल्मोड़ा।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से लगा अल्मोड़ा जिला के मरचूला क्षेत्र का एक बाघ का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वीडियो में बाज़ार में घुसे बाघ पर कार में बैठे लोग फायर कर रहे है साफ देखा जा सकता है।जबकि वन विभाग को संदिग्ध अवस्था मे एक घायल बाघ मिला है।जिसकी कुछ समय पश्चात मौत हो गयी।मृत बाघ को लेकर वनकर्मी रामनगर ढेला रेस्क्यू सेंटर रामनगर पहुँचे जहाँ बाघ का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।साथ ही निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व ने इसका खुलासा करते हुए जांच बैठा दी है। डीएफओ कालागढ़ से जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है। साथ ही रोज की तरह बाजार क्षेत्र से गुजरने वाले बाघ पर फायरिंग वन कर्मियों ने की या क्षेत्रवासियों ने, इस पर भी जांच तेज कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेज़ी लाने के दिए निर्देश

गौरतलब है कि मरचूला बाज़ार का बाघ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।बाघ के पीछे एक वाहन है और बाघ सड़क किनारे मौजूद है।इस बाघ को मारने के लिए मारो-मारो की आवाज़ें सुनाई दे रही है।बाघ पर दो फायर किये गये है जैसा कि वायरल वीडियो में प्रतीत हो रहा है।दूसरा फायर बाघ को लगा है।जिसके बाद घायल अवस्था मे बाघ मुड़कर भाग गया।वीडियो में लोग इसको स्वीकार करते हुए भी सुने जा सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  जुए में हार जीत के बाद हुए गोलीकांड में कालाढूंगी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।


पूरे मामले में मंगलवार की सुबह का एक और वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें घायल बाघ पंजाब नेशनल बैंक से लगे परिसर में तड़प रहा है। दाहिने जांघ की तरफ से खून भी बहता दिख रहा। संभवत: गोली बाघ के दाए जांघ पर लगी है और घाव भी नजर आ रहा। उधर निदेशक सीटीआर धीरज पांडे ने खुलासा किया कि बाघ काे गोली मारी गई जिससे वह मारा गया।

कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक धीरज पांडे का कहना है कि गोली लगने से बाघ की मौत हुई है। पोस्टमार्टम चल रहा है। अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही कि गोली गांव वालों ने मारी या वन कर्मियों ने। सभी तथ्यों को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। इसका जिम्मा कालागढ़ डीएफओ को दिया गया है। उनसे जांच रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ जिले की वासुकीनाग पंपिंग योजना की खराब गुणवत्ता पर उक्त योजना को श्रमदान घोषित कर योजना के पुनरनिर्माण के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।

बता दे कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सल्ट ब्लॉक के जमरिया कुछ दिन पूर्व बाघ ने कमला देवी नामक महिला पर हमला कर घायल कर दिया था।जिसको उपचार के लिए रामनगर चिकित्सालय लाया गया था।हालत गम्भीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था।जिसके बाद से मोहान से लेकर मरचूला तक बाघ की दहशत बनी हुई है।